गाजीपुर, सितम्बर 17 -- गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिसड़ा के ग्राम प्रधान सतीश चौहान साइबर ठगी और फर्जीवाड़े का शिकार हो गए। प्रधान ने साइबर सेल थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 4 साल से वर्तमान ग्राम प्रधान को आपत्ति जनक तस्बीरे गलत तरीके से डालकर बदलाम कर रहा था ग्राम प्रधान सतीश चौहान के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही थीं। प्रधान के परिवार एवं गांव की महिलाओं के फोटो भी अपलोड कर उनके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की और ग्राम सभा तिसड़ा निवासी सुनील चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। ग्राम प्र...