दुमका, जनवरी 1 -- दलाही, प्रतिनिधि। मासलिया प्रखंड क्षेत्र के कुंजवोना पंचायत के संथाली कुसुमडीह गांव निवासी ग्राम प्रधान श्यामलाल मरांडी के घर मे मंगलवार रात करीब दो बजे अचानक आग लगने से खपरैल का पूरा घर जलाकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी सह ग्राम प्रधान ने बताया की रात को भोजन करके विश्राम कर रहे थे, देर रात अचानक घर में धुंआ भर गया। किसी तरह से बाहर निकले तो देखा पूरे घर में आग फैल गई है। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचकर पंप सेट के माध्यम से आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तबतक पूरा घर जलाकर नष्ट हो गया था। वहीं घर में रखे चावल, धान, कपड़ा, बर्तन सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। जबकि घर में रखे समान को निकल रही पत्नी लगान मुर्मू की चेहरा और हाथ झुलस गया है। फोटो-31दुमका-205, कैप्सन- मसलिया में संथाली कुसुमडीह गांव में प्रधान के घर में आग लगने जला घर...