प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- प्रतापगढ़। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के ग्राम प्रधान लल्लन के घर में घुसकर उसके बेटे पंकज की पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने लाइसेंसी असलहा दिखाकर धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में ग्राम प्रधान लल्लन की पत्नी बुधा देवी ने थाने में तहरीर दी है। एसओ धनंजय राय ने बताया कि रास्ता निर्माण को लेकर विवाद हुआ है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...