बहराइच, मई 23 -- बहराइच,संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने बलहा व चित्तौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। पंचायत भवनों में कंप्यूटर व अन्य उपकरण नहीं मिले। हर ओर गंदगी व शौचालय बदहाल होने पर नाराज हुए। सचिवों को फटकार लगाकर 15 दिनों में व्यवस्था सुधार की चेतावनी दी। सफाई कर्मी का वेतन रोका गया है। कहा कि सुविधाओं के लिए लगाए गए उपकरण प्रधान के घर होने पर सचिव जिम्मेदार होंगे। डीपीआरओ ने बलहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गिरधरपुर का निरीक्षण किया। एडीओ बलहा राजेश कुमार चौधरी, सचिव ग्राम पंचायत प्रभात कुमार, पंचायत सहायक संगीता यादव मौजूद मिले। पंचायत सहायक ने बताया कि कम्प्यूटर प्रधान के घर पर था, अभी अभी आया है। वे अपने कार्यों के बारे में जानकारी नहीं दे पाई। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव 10-12 दिन में एक बार ...