आगरा, जुलाई 31 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य के नरदौली की प्रधान के घर मंगलवार की देर शाम हमलावर ने फायर किया। गोली की आवाज सुनाई देने के बाद बुलेट उनके आंगन में पड़ी मिली। गर्म खाली कारतूस देखकर परिवार के लोग भयभीत दिखाई दिए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। प्रधान ने थाना पुलिस को तहरीर देकर जान माल के लिए खतरा बताया है और कार्रवाई की मांग की है। थाना सिकन्दरपुर वैश्य में दी गई तहरीर में प्रधान कुंती ने बताया है कि गत 29 जुलाई की शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में खाना खा रही थी। तभी अचानक एक फायर की आवाज सुनाई दी। वह गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर निकल कर आए, तभी उनकी रसोई के गेट से किसी के टकराने की आवाज सुनाई दी। वह घर में अंदर पहुंचे तो घर में किचिन के गेट के बाहर एक बुलेट पड़ी हुई थी, जो कि...