बिजनौर, जून 2 -- ग्राम पंचायत ढकोली की ग्राम प्रधान के घर पर लोगों द्वारा पथराव करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में 12 लोगों को नामजद सहित डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। ग्राम ढकोली निवासी सुनील पुत्र ज्ञानचंद ने रास्ते में पशु बांधें रखे थे। जिसे ग्राम प्रधान अनिता देवी द्वारा मना किया गया था। लेकिन वह नहीं माना था जिस पर ग्राम प्रधान ने पुलिस से मामले में शिकायत की थी आप है कि सुनील कुमार ने ग्राम प्रधान उसके परिजनों को भुगत लेने की धमकी दी थी। सात मई को रात्रि आठ बजे ग्राम प्रधान अनीता देवी के घर पर आरोपी शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी घर में घुस आया। कुछ देर बाद गांव के ही नरदेव, मामराज, राम सिंह, मनीष, महेन्द्र, जयवीर, कामेन्द्र, स्वरूप, विनीत कुमार, अर...