गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र के गांव दीनानाथपुर पूठी में गुरुवार रात ग्राम प्रधान के घर और दफ्तर पर फायरिंग कर दी। थार और बाइक से आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। वीरेंद्र यादव ग्राम पंचायत दीनानाथपुर पूठी गांव के प्रधान हैं। उनके बेटे अनुज यादव ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे वह घर के गेट पर खड़े थे। तभी गांव के ही नरेंद्र और सुनील और गांव का ही पवन यादव थार गाड़ी और बाइक पर सवार होकर पहुंचे। आरोपियों ने रिवाल्वर और बंदूक से उन पर फायरिंग कर दी। अनुज ने भागकर जान बचाई। हमलावरों के जाने के बाद उन्होंने पड़ोसी के घर जाकर डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर द...