बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता पंचायत भवन खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र देने से खुन्नस खाए प्रधान ने अपने गुर्गो से पंचायत सहायक समेत दो लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायलो ने डॉक्टरो के पैनल से डॉक्टरी परीक्षण करवाने की मांग की है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कायल गांव निवासी 28 वर्षीय हरिमोहन पंचायत सहायक है। बताया कि वह मंगलवार की सुबह अपने साथी 20वर्षीय उत्तम पुत्र रामदीन के साथ किसानों के फॉर्म रजिस्ट्री का सर्वे करने जा रहे थे। जैसे की वह लोग शुभकरण सिंह के दरवाजे पर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बैठे प्रधान पति और उसके गुर्गो ने दोनों पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कर...