फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- सरकारी मरघट की जमीन और रास्ते के घूरे पर कई सालों से कब्जा किए लोगों से जब प्रधान ने कब्जा मुक्त करा लिया तो आरोपी दबंग बौखला गए। एक युवक की मां के त्रियोदशी संस्कार में शामिल होने गए ग्राम प्रधान की कार को रोककर पहले गले में फंदा डाला फिर कार से खींचकर मारपीट की। बोले कब्जा करने से रोकता है आज जान से मार डालेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जसराना के अजय कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला कलियान बड़ा गांव ग्राम प्रधान हैं। वह सिकंदरपुर में रमेश चौहान की मां के निधन के बाद त्रियोदशी के भंडारे में भाग लेने के लिए गए थे। प्रधान ने दावत खाई और लोगों से मिलने के बाद जैसे ही कार में बैठे वैसे ही शीलेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप, गोविंद कुमार पुत्र अशोक कुमार, मोनू पुत्र अरविंद कुमार निवासीगण नगला कलियान आ गए और प्रधा...