भदोही, सितम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ग्राम प्रधान के खिलाफ मुखर सुरियावां ब्लॉक क्षेत्र के छतमा गांव निवासी ग्रामीणों ने शुकवार को जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रधान पर जबरन मत्स्य पालन को पट्टा भूमि पर जल निगम की पानी टंकी बनवाने का आरोप मढ़ा। मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान रेखा देवी ने बताया कि हम लोग मूल निवासी ग्रामसभा तुलापुर बहदुरान के हैं। मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटन हुआ था। उसी जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर जबरन पानी टंकी लगवाया जा रहा है। ग्रामीण इसे रोकने को कह रहे हैं तो प्रधान विवाद करने पर उतारु हो जा रहे हैं। इससे गांव में पानी टंकी निर्माण को लेकर तनाव बना हुआ है। बार-बार मांग के बावजूद ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में...