कौशाम्बी, जनवरी 15 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद तरसौरा ग्राम प्रधान की शहजादपुर टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी के भीतर पिटाई और उन्हीं के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने से खफा ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। नाराज गांव वालों ने चौकी का घेराव किया। इस दौरान उनकी पुलिस कर्मचारियों से तीखी नोंकझोंक हुई। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले हंगामे के बाद डीएसपी सिराथू के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौरा गांव की सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति बलराम सिंह ग्राम प्रधान हैं। पीड़िता की मानें तो इन दिनों गांव में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधान होने के नाते बुधवार दोपहर पति निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने बाइक से जा रहे थे। इस दौरान विपक्षी पंकज व अवधेश मिश्रा ने पिकअप से उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज...