बिजनौर, मई 1 -- रेहड़। जाब्तानगर उर्फ अठवारियोवाला गांव के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी लवकेश चौहान के इकलौते बेटे गौरव चौहान (22 वर्ष) की ह्रदयघात से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात अचानक गौरव की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे जसपुर निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पूर्व ग्राम प्रधान व ब्लॉक संघ के अध्यक्ष रहे लवकेश चौहान के बेटे की मौत से हर कोई दुखी है। गौरव चौहान की साढ़े चार माह पूर्व मीरापुर निवासी मीनाक्षी चौहान से शादी हुई थी। क्षेत्रीय विधायक सुशांत सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने गांव स्थित श्मशान घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...