बागपत, जून 7 -- सिरसली के प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद 25- 25 हजार के इनामी नवनीत निवासी नंगला बिजनौर ओर हिस्ट्रीशीटर आयुष के भाई अर्जुन को बिनौली पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होंने प्रधानी के चुनाव और प्रवीण तोमर का साथ देने पर प्रधान की हत्या करने की बात कही। पूछताछ के बाद पुलिस नवनीत को साथ लेकर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने के लिए उसके बताए स्थान पर पहुंची, तो वह दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने लगा। जिसके बाद उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पैर में पुलिस की गोली लगने से नवनीत घायल हो गया। उसे सीएचसी पर उपचार दिलवाया जा रहाहै। सिरसली के प्रधान धर्मेंद्र तोमर की हत्या में नामजद नवनीत और अर्जुन फरार चल रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरिद्वार मे...