महाराजगंज, जुलाई 2 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर के प्रधान राजीव कुमार ने बीएसए से आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत रघुनाथपुर टोला करीमदादपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम कन्वर्जन कास्ट में वित्तीय अनियमितता की गई है। इस मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकरण में प्रधानाध्यापक द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया, परन्तु इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। बीएसए ने डीएम को जांच आख्या भेज वेतन अवरुद्ध करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। अगर प्रधानाध्यापक द्वारा स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपम दुबे ने आर...