मैनपुरी, जून 28 -- ग्रामसभा जटपुरा स्थित तालाब में गंदगी के कारण लोगों का हाल बुरा है। गंदगी के चलते मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। प्रधान से कई बार तालाब साफ करवाने की मांग की परंतु अनसुनी की गई। ग्रामीणों ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में तहसीलदार से शिकायत की और गांव में प्रदर्शन किया। गांव में मौजूद दोनों तालाबों की साफ करवाने और जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है। किशनी के ग्रामसभा जटपुरा में दो तालाब है। एक तालाब का रकवा कम है तो दूसरे का तीन बीघा से ज्यादा है। प्रधान के इशारे पर लोगों ने एक तालाब को कूड़ा-कचरा डालकर लगभग बंद कर दिया है। जबकि पूरे गांव का पानी दूसरे तालाब में आकर एकत्रित होता है। बरसात के चलते तालाब का जलस्तर बढ़कर मकानों की नींव तक पहुंच गया है। मार्गों पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे संक्रामक रो...