फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- मोहम्मदाबाद। एक प्रधान की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना को लेकर पुलिस को सूचना नही दी गयी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी प्रधान की 30 वर्षीय पत्नी ने मंगलवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने उसके शव को फांसी के फंदे से उतार लिया। घटना की जानकारी मायके वालों को दी गयी। वह भी अस्पताल पहुंच गये। दोनों पक्षों में बातचीत हुयी और इसक बाद दोनों पक्ष कोई कार्रवाई नही चाह रहे थे। मृतका की तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। घटना को लेकर पुलिस को कोई सूचना नही दी गयी है। कार्यवाहक प्रभारी मुन्नालाल यादव ने बताया कि उनके पास कोई इस तरह की सूचना नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...