अलीगढ़, सितम्बर 9 -- दादों क्षेत्र के आलमपुर चौराहे पर पिछले माह दरोगा से मारपीट करने के आरोपी प्रधान को सोमवार को सात घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस से दरोगा से लूटा गया मोबाइल फोन व अन्य प्रपत्र बरामद किए। कोर्ट की अनुमति पर रिमांड अवधि के दौरान प्रधान के साथ पांच अधिवक्ता भी मौजूद थे। उधर, पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी कर रही है। नौ अगस्त की सुबह 11 बजे दादों थाने में तैनात दरोगा राजवीर सिंह आलमपुर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच तेज बरसात होने लगी। वे चौराहे पर कोठारी साड़ी शोरूम के अंदर कुर्सी पर बैठ गए, तभी गांव नगरिया सिहानी के प्रधान देवेंद्र यादव करीब दर्जनभर से अधिक समर्थकों के साथ आए और दरोगा को खदेड़ते हुए आलमपुर-हरदोई रोड पर ले गए। वहां लाठी-डंडों से उनसे बुरी तरह मारपीट की। ...