बस्ती, नवम्बर 1 -- बस्ती। खीरीघाट के प्रधान पति भूपेंद्र सिंह की बहन मनोरमा सिंह की कोटे की दुकान को एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक ने निरस्त कर दिया है। जांच में घटतौली सहित अन्य गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। कोटे की दुकान को ग्राम पंचायत डिडौहा के उचित दर विक्रेता की दुकान से संबद्ध किया गया है। डिडौहा के कोटेदार को निर्देशित किया गया है कि वह खीरीघाट की विक्रेता से ई-पास मशीन व बचा हुआ राशन आदि प्राप्त करते हुए अपने गांव के साथ खीरीघाट के कार्डधारकों में भी कोटे का वितरण सुनिश्चित करेंगी। खीरीघाट निवासी राम कृपाल ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि प्रधान शिवांगी सिंह का पति भूपेंद्र सिंह अपनी बहन मनोरमा सिंह के नाम से कोटा चलवाता है। मनोरमा सिंह की शादी गौर ब्लॉक के पिकौरा गांव में हुई है। वह खीरीघाट में कोटा चलाती हैं, स्वयं वितरण न करक...