बागपत, जून 4 -- सिरसली गांव के प्रधान की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश मंगलवार को बी वारंट पर बागपत न्यायालय में तलब हुआ। उत्तराखंड़ पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच हिस्ट्रीशीटर को लेकर बागपत न्यायालय पहुंची। जहां पूछताछ में हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रधान से कोई रंजिश नहीं थी। प्रधानी को लेकर घटना वाले दिन बहस हुई थी, जिसके बाद उसने साथी के साथ मिलकर प्रधान की हत्या कर दी। वहीं, बिनौली पुलिस ने हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिरसली गांव के प्रधान धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा 14 मई की शाम गांव के बाहर टैम्पू स्टैंड के पास तेजवीर के मकान के पास तास खेल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए गांव के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर आयुष तोमर व उसके साथी ने ग्राम प्रधान पर ताबड़-तोड़ गालियां ब...