मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- गायघाट, एक संवाददाता। मधुरपट्टी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी किताब बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो दो दिन पहले का है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में कबाड़ी वाले को स्कूल में बुलाकर करीब दो क्विंटल किताब बेचते प्रधान विद्यानंद यादव दिख रहे हैं, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस संबंध में प्रधान ने बताया कि वर्षों से पुरानी किताबें विद्यालय में पड़ी थीं। कबाड़ समझकर उन्होंने किताबें बेच दी। इधर, बीईओ तारा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...