सुल्तानपुर, जून 12 -- दोस्तपुर, सुलतानपुर। गांगूपुर गांव की महिला प्रधान ने सचिव और कंप्यूटर आपरेटर पर वित्तीय अनियमितता करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बीडीओ के साथ सीडीओ को शिकायती पत्र दी हैं। प्रधान का आरोप है कि दोनों आरोपी उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर हजारों रुपये खाते से उतार कर गबन कर लिए। शिकायत करने पर अब ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गांगूपुर ग्राम प्रधान सरोजा देवी ने ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर ऋतिक श्रीवास्तव पर हैंडपंप रिबोर और इन्वर्टर-बैटरी की खरीद के नाम पर हजारों रुपये का दुरुपयोग किए हैं। महिला प्रधान का दावा किया है कि इस प्रकरण में उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रयोग में लाया गया है। प्रधान सरोजा देवी के अनुसार उन्हें इस अनियमितता की जानकारी नौ जून को तब हुई, जब उन्होंने ग्राम पंचाय...