मऊ, नवम्बर 14 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज ब्लॉक के ग्राम सभा ढेकवारा में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर उच्च न्यायालय के आदेश पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी है। इससे पूरे दिन ब्लॉक मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत में हड़कंप मचा रहा। ग्रामसभा निवासी सोनू कुमार ने ग्राम प्रधान रीमा के खिलाफ कई अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी की त्रिसदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जांच टीम की रिपोर्ट में कई अनियमितताएं मिली थी। राज्य वित्त एवं 15वें वित्त से कराए गए 10 कार्यों की मजदूरी का भुगतान सीधे प्रधान के खाते से किया गया था। मिट्टी आपूर्ति करने वाली फर्म ...