कुशीनगर, नवम्बर 20 -- हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम प्रधानों और समूह की महिलाओं को शुद्ध पेयजल व जल संरक्षण के बारे में एक कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया गया। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय सभागार में प्रशिक्षक डॉ. सरिता गुप्ता और प्रदीप मणि त्रिपाठी ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के संरक्षण की आवश्यकता है। एडीओ पंचायत चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि हम सभी को जल स्वच्छता और संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान सलाहकार अभियंता हेमंत सिंह, सत्यव्रत गोविंद राव, ग्राम प्रधान सतीश गुप्त, भरत, विजय राय, प्रमोद कुमार, सुभाष सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अतुल तिवारी, नईमुल अंसारी, फागू निषाद, देवेंद्र सिंह, अखिलेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...