बलिया, जनवरी 24 -- नगरा। उत्तर प्रदेश दिवस एवं पंचायत प्रतिनिधि तथा शिक्षकों की कार्यशाला गोठाई स्थित मैरिज हाल में हुई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बेल्थरारोड एसडीएम शरद चौधरी एवं नगरा बीईओ राम प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर किया। कंपोजिट विद्यालय कसेसर के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शरद चौधरी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं प्राथमिक शिक्षा की प्रगति में प्रधान या नगर पंचायत के सभासद महत्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित कर सकते हैं जिससे विद्यालयों में नामांकन, ठहराव तथा शैक्षणिक कौशल विकसित हो सकता है। कार्यक्रम में परिषदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा ब्लॉक को जनपद स्तर पर ओवरऑल चैंपियनशिप ...