सीतापुर, जून 21 -- बिसवां देहात। विकासखंड पहला सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। इसमें मनरेगा व राज्य वित्त तथा पंद्रहवा वित्त से तीन करोड़ के प्रस्ताव सदस्यों ने बैठक में रखे। बैठक में मौजूद 47 ग्राम प्रधान और 65 बीडीसी सदस्यों ने अपने प्रस्ताव की प्रति बीडीओ माध्यम से ब्लॉक प्रमुख को दी। बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि लगभग तीन करोड़ के प्रस्ताव रखे गये। इस दौरान खंड विकास अधिकारी पहला विकास कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज, ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र उर्फ अजय यादव, अवर अभियंता डाॅ. विनीत यादव, डाॅ. आनंद मित्रा बीपीएम अनुपम वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव समेत प्रधान बीडीसी, सकरन, रामपुर कलां, कमलापुर, बिसवां व मानपुर की पुलिस व पीएसी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...