बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया, संवाददाता। जनपद में सोमवार रात चोरों ने प्रधान और पूर्व सभासद के घर से लाखों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी। हिसं भीमपुरा के अनुसार अब्बासपुर गांव के प्रधान राजेश गुप्ता के चाचा के बेटी की सोमवार रात शादी थी। वह अपने परिवार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कसेसर गांव गए थे। देर रात दो बजे वह घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला और कुंडी टूटी मिली। प्रधान ने बताया कि चोरों ने कई कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने, कीमती सामान चुरा लिये। उन्होंने रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी। मंगलवार सुबह एसओ अखिलेश चंद पांडेय फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छानबीन की। घटना से गांव के लोगों में दहशत है। हिसं बांसड...