बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती। प्रधान के एक पद के सापेक्ष व सदस्य के चार पद के सापेक्ष चार-चार पर्चे बिके। नामांकन पत्र कल दाखिल होगा। विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत गया जीतपुर में प्रधान का पद रिक्त हो गया था। निर्वाचित प्रधान का चयन तकनीकी सहायक के रूप में हो गया था। वहीं ग्राम पंचायत बाबरपारा, पैकोलिया मुस्लिम, गया जीतपुर में सदस्यों का एक-एक पद रिक्त था। एडीओ पंचायत गौर श्याम बिहारी ने बताया कि नामांकन-पत्रों की बिक्री पांच फरवरी से शुरू हुई। आज तक प्रधान पद के सापेक्ष चार नामांकन-पत्र खरीदे गए। वहीं सदस्यों के भी चार नामांकन पत्र बिके हैं। आज नाम निर्देशन-पत्र का दाखिला किया जाएगा। नाम निर्देशन प्रपत्रों की जांच 10 फरवरी को होगा। पर्चा वापसी 11 फरवरी साथ ही पर्चा वापसी के बाद प्रतीक आवंटन किया जाएगा। आगामी 19 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 21 ...