फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। प्रधान और ग्रामीणों की शिकायत पर एक परिषदीय विद्यालय के एक इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। लंबे समय से इंचार्ज प्रधानाध्यापक और प्रधान के बीच तनातनी चल रही थी। प्रधान का आरोप है कि प्रधानाध्यापक स्कूल में समय से नही आते हैं और बच्चों के लिए गुणवत्तापरक भोजन नही बनाया जाता है । जबकि इंचार्ज प्रधानाध्यापक का आरोप है कि प्रधान स्कूल मेंं कोई विकास कार्य नही करा रहे है और स्कूल में अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं। खंड शिक्षाधिकारी सुरेश चंद्र पाल ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम ने जांच की जिसमें इंचार्ज प्रधानाध्यापक दोषी पाये गये और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...