बदायूं, अगस्त 7 -- वजीरगंज। कस्बे के एक पैलेस में ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं पंचायत सहायकों की एक दिवसीय एसडीजीएस (सतत विकास ) एवं एलएसडी (स्थानीय सतत विकास लक्ष्य ) एवं पीएआई आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। डीपीआरओ यावर अब्बास एवं बीडीओ शैली गोविल, एडीओ पंचायत शशीकांत शर्मा ने किया। मास्टर ट्रेनर शोएब रजा ने एसजीडीएस (सतत विकास ) के 17 लक्ष्य एवं 169 उद्देश्य 2030 तक सशक्त ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने एलएसडीजी (स्थानीय सतत विकास लक्ष्य ) के तहत नौ थीम गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी गांव, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय पूर्ण संगत पंचायत, आदि के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर अंजलि सागर ने पीएआई 1.0 एवं 2.0 के बारे में विस्तार से समझाया। डीपीएम आयुष...