बदायूं, मई 8 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी के ग्राम प्रधान के बेटे राजीव गिरी ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) अजय प्रताप सिंह पर आरोप लगाते हुए इस्लामनगर थाने में क्राइम इंस्पेक्टर रनजीत सिंह को तहरीर दी। मांग की डीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज दर्ज की जाये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीओ ने गांव पहुंचकर विकास कार्यों की सोमवार और मंगलवार दो दिन तक लगातार जांच की। प्रधान के बेटे का आरोप है की जांच के दौरान उनके पिता को डीडीओ ने इतना हड़का दिया की प्रधान की हार्ट अटैक आ गया। अभी भी प्रधान का चंदौसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ब्लाक इस्लामनगर क्षेत्र के की ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी के ग्राम प्रधान राधे श्याम गिरी के बेटे राजीव कुमार ने डीडीओ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में त...