प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता जिले के 23 ब्लॉकों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कोरांव में लोग ग्राम प्रधानों से नाराज हैं। कम से कम जिला कार्यालय में आई शिकायतें तो यही बताती हैं। कोरांव में 13 शिकायतें प्रधानों के खिलाफ आई हैं। इन शिकायतों के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को नोडल बनाया गया है। ऐसे में सर्वाधिक जांच उनके पास ही लंबित है। प्रधानों के खिलाफ पिछले दिनों 101 शिकायतें मिलीं, जिसमें 80 शिकायतों की जांच अब तक लंबित है। लंबित जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोडल अफसरों को नोटिस देने के निर्देश दिए। जिसके बाद डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने सभी की सूची जारी की है। 80 लंबित जांच रिपोर्ट की बात की जाए तो सर्वाधिक 13 जांच कोरांव की लंबित है। वहीं जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी के पास आठ जांच, ज...