प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायतों के खाते में आए करोड़ों रुपये प्रधानों और सचिवों ने डकार लिए हैं। वित्तीय वर्ष 2015-16 में चार प्रधानों और सचिवों ने 13 लाख 86 हजार, 353 रुपये, वित्तीय वर्ष 2016-17 में 12 प्रधानों और सचिवों ने कुल 67 लाख एक हजार 31 रुपये और वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 28 प्रधानों और सचिवों ने दो करोड़ 19 लाख 27 हजार 61 रुपये की राशि का हेरफेर किया है। ऑडिट में जब इस राशि के हेरफेर की जानकारी हुई और इस पर आपत्ति जताई गई तो सभी को नोटिस निर्गत किया गया लेकिन आज तक किसी ने जवाब नहीं दिया। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिया है कि सभी से स्पष्टीकरण मांगे। ऐसा न होने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 की ऑडिट रिपोर्ट में तीन करोड़ से अधिक ध...