बदायूं, मई 4 -- जिले में दानियों द्वारा भूसा दान करने का सिलसिला जारी है। शनिवार को दान दिये गये भूसा भरे वाहन को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम प्रधान करतोली, सादुल्लापुर भित्तारा, बिछुरैया, मलिकपुर, मुल्लापुर, फरीदपुर नौसाना, घटबेहटी, नरखेड़ा, लाहीफरीदपुर व ढकिया के ग्राम प्रधान द्वारा 560 क्विंटल भूसा दान किया गया है। सदर विधायक ने सभी के प्रयास की सराहना की। विधायक ने कहा कि भूसा गौशालाओं में जाएगा। विधायक ने अन्य प्रधानों से भी भूसादान की अपील की। जिस पर अन्य ग्राम प्रधानों द्वारा 750 क्विंटल भूसा दान का आश्वासन दिया गया। ब्लॉक प्रमुख विचित्रा देवी, बीडीओ नितिन कुमार, पशु चिकित्साधिका डॉ. संजीव भुईयार, अनेकपाल सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...