मैनपुरी, जनवरी 17 -- घिरोर। ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को ग्राम प्रधानों के लिए डिजिटल साक्षरता पर दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचित प्रधानों व जनप्रतिनिधियों को कंप्यूटर व स्मार्टफोन के उपयोग की जानकारी देना रहा। प्रशिक्षक धीरज ने कहा कि प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग व दुरुपयोग के बारे में बताया जा रहा है। वहीं बढ़ती वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान समय में डिजिटल व वित्तीय साक्षरता पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक है। मास्टर ट्रेनर आशुतोष यादव ने कहा कि शासन व प्रशासन की अधिकांश योजनाएं व सेवाएं अब डिजिटल माध्यमों से संचालित हो रही हैं। इस मौके पर एडीओ पंचायत रामकुमार, दीपक चौधरी, धीरू तोमर व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।...