जौनपुर, जनवरी 28 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मापुर ब्लाक कार्यालय स्थित सभागार में ग्राम प्रधानों के अधिकार व कर्तव्य की जानकारी देने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें गांवों के समग्र विकास के लिए विशेषकर महिला प्रधानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पंचायती राज अधिनियम और विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने प्रधानों को पंचायती राज अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पंचायत विकास की योजनाओं पर प्रकाश डाला। एडीओ पंचायत रमेशचंद यादव ने पंचायती राज विभाग से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ब्लाक के सभी प्रधान, सचिव और ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...