बलरामपुर, अप्रैल 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पंचायत परिषद की बैठक सदर ब्लाक सभागार में आयोजित की गई, जिसमें गैसड़ी व पचपेड़वा ब्लाक के प्रधानों की मांगों का समर्थन किया गया। साथ ही ग्राम प्रधानों के साथ किये जा रहे शोषण के विरोध में सोमवार सर्वसम्मति से बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। ग्राम प्रधानों ने इस बार आर पार लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद की बैठक में जिलाध्यक्ष गुलजारी लाल शुक्ल व प्रदेश महा सचिव विजय त्रिपाठी ने कहा कि मनरेगा का भुगतान पिछले छह माह से नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान अपने जेब से पैसे खर्च कर गांव का विकास कार्य करवा रहे हैं। जनप्रतिनिधि व जिले के अधिकारी बकाया भुगतान कराने की बात न करके प्रधानों का शोषण करने पर आमादा हैं। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत से ले...