प्रयागराज, अगस्त 16 -- जिले में प्रधानों के बीते दो महीनों के कार्यकाल की जांच की जाएगी। चुनावी साल में सबसे ज्यादा शिकायतें आने के बाद सीडीओ हर्षिका सिंह ने डीपीआरओ को स्थालीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। चुनावी साल में जिले में सभी जगह से प्रधानों की शिकायत आ रही है। इसमें सबसे अधिक शिकायत गोशालाओं के रख-रखाव की है। लगातार आ रही शिकातयों के बाद एक दर्जन प्रधानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब आई शिकायतों पर सीडीओ ने जांच का आदेश दिया है। जब बीते चार साल का कार्यकाल संतोषजनक रहा तो इस साल अचानक से शिकायत आने का कारण क्या है। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...