उन्नाव, दिसम्बर 11 -- मोहान। संवाददाता। हसनगंज ब्लॉक में कूड़ा उठाने के लिए 86 लाख 70 हजार रुपये की लागत से खरीदे गए ई-रिक्शा अब अपने असली काम से दूर, प्रधानों के घरों में खड़े होकर जंग खा रहे हैं। इनके बजाय कुछ ई-रिक्शा पशुओं के चारे और अन्य गैर-जरूरी कामों में इस्तेमाल हो रहे हैं। हसनगंज ब्लॉक में 86 लाख 70 हजार की लागत से गांव में कूड़ा ढोने के लिए खरीदे गए ई-रिक्शा अब पशुओं को चारा लाने व कई में उपयोग लाए जा रहे हैं। वहीं, अधिकतर ई-रिक्शा कूड़ा ढोने के बजाय प्रधान के घरों में खड़े होकर जंग खा रहे हैं, जबकि गांव का कूड़ा आरआरसी सेंटर तक पहुंचने के लिए ब्लॉक के 81 ग्राम पंचायत में वर्ष 2023-24 में प्रति 1 लाख 70 हजार की कीमत से खरीदे गए थे। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, इनकी खरीद पर 86 लाख 70 हजार खर्च किए गए थे। तमाम ग्राम पंचायतों में ई...