मुरादाबाद, अगस्त 7 -- जिलाधिकारी स्तर से प्रधानों के खिलाफ जांच के लिए गठित टीम की सुस्ती को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। सीडीओ ने सात जांच टीम के सदस्यों को पत्र जारी कर सुस्त जांच को लेकर जवाब तलब किया है। जांच पूरी करने के लिए रिमांडर भेजा है। लालपुर पीपलसाना गांव के प्रधान के खिलाफ बीते साल 26 दिसंबर को शिकायत की गई। इस मामले की जांच करने वाली टीम की आख्या पर मुख्य विकास अधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया है। इस मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। मुड़िया मलूकपुर के प्रधान के खिलाफ 17 अप्रैल को जिलापूर्ति अधिकारी की अगुवाई में गठित कमेटी की सुस्ती पर पत्र जारी हुआ है। पहाड़मऊ के प्रधान के खिलाफ 26 जून को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी और एई आईडी ने जांच रिपोर्ट नहीं दी है। नसीरपुर का प्रकरण भी लंबित है। जांच अधिकारी डीएसओ...