बलिया, फरवरी 26 -- बलिया, संवाददाता। सौ दिन टीबी मुक्त अभियान की मंगलवार को समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर प्रभारी डीएम/सीडीओ ओजस्वी राज ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीएचसी मनियर के प्रभारी चिकित्साधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जतायी और अगली बैठकों में सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वास्थ्य विभाग के सभी इंडिकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में प्रभारी डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन पर विशेष ध्यान देने तथा नियमित स्वास्थ्य चेकअप पर जोर दिया। जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव, आशाओं...