सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- बढ़नी। क्षेत्र पंचायत की विशेष सत्र की बैठक व विकसित उत्तर प्रदेश-समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन शनिवार दोपहर में ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कई ग्राम पंचायतों में प्रधानों का भुगतान न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान लंबित है, जिससे मटेरियल आपूर्ति करने वालों का बकाया भी अटका हुआ है। सांसद ने कहा कि उन्होंने यह समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी है और समाधान की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इस अवसर पर बीडीओ अनिशि मणि पाण्डेय, साधना चौधरी, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, पवन मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...