सहारनपुर, अगस्त 27 -- जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में लापरवाही को लेकर नवदृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े प्रधानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। मांग की कि योजना के अंतर्गत कार्य कर रही कंपनियों की जांच कराई जाए, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई हो और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तत्काल कराई जाए। अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के प्रधान जिला मुख्यालय पहुंचे और योजना के अंतर्गत कार्य कर रही कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्राम प्रधानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना "हर घर नल, हर घर जल" के तहत जल जीवन मिशन का कार्य नामित कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। ग्राम प्रधान इसमें केवल सहयोग कर रहे हैं, जबकि कंपनियां पूरे कार्य की जिम्मेदारी निभा रही हैं। आ...