लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- पलियाकलां। पलिया ब्लाक में प्रधानों व पंचायत सचिवों के दो बैचों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक में विकास कार्यों के साथ ही ग्राम पंचायत को सशक्त बनाए जाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। ब्लाक में आयोजित प्रशिक्षण के बारे में प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रधानों व पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने, विकास कार्यों के प्रभावी मूल्यांकन करने और विकास लक्ष्यों को स्थानीय जरूरत के हिसाब से पूरा करने का है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास कार्यों के अलावा स्वच्छता, जल सर्वेंक्षण, जल संरक्षण व महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारियां दीं गईं। बताया गया कि लखनऊ मंडल के छह जनपदों के समस्त सहायक विकास अधिकारी, पंचायत ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव कोन्यूनतम तीन बिंदु का प्रशिक्षण उत्तर ...