प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता पर लगाम के लिए एजेंसियों को होने वाला भुगतान अब प्रधानों और सचिवों के चेहरे की पहचान के बाद ही हो सकेगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग के भुगतान पोर्टल में अब फेस एप को जोड़ा जा रहा है। इसके तहत अब तक 1540 ग्राम पंचायतों में सभी सचिवों और 1200 प्रधानों के चेहरे की फोटो अपलोड हो गई है। एक-दो दिन में बाकी प्रधानों की फोटो भी अपलोड कर दी जाएगी। आने वाले दिनों में पंचायत सहायकों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। अब तक पंचायतों में गेटवे पोर्टल से भुगतान होता था। सचिव और प्रधान दोनों के डोंगल लगाते थे और सचिव मेकर की आईडी से वाउचर बनाते थे जबकि प्रधान चेकर की आईडी से भुगतान को स्वीकृत करते थे। पहले गेटवे पर लॉगिन करते थे, जबकि दूसरे चरण में ई स्वराज पोर्टल पर जाकर भुगतान...