बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती/दुबौलिया, हिन्दुस्तान टीम। अशोक हत्याकांड का शनिवार को दुबौलिया पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह मे एएसपी ओपी सिंह ने चार आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि चुनावी रंजिश, बार-बार भ्रष्टाचार की शिकायत और जमीन से कब्जा नहीं छोड़ने की रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि संतोष यादव उर्फ जमालू की हत्या को गोली मारने गए थे, लेकिन उसकी जगह सो रहे उसके बेटे अशोक यादव को गोली उसे लग गई। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नियामतपुर निवासी मुख्य आरोपी संतोष यादव उर्फ बब्बन, अशोक यादव, अनिल यादव और अमर प्रताप यादव उर्फ लाल निवासी विशेषरगंज शामिल हैं। उनके अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नियामतपुर निवासी मृतक अशोक के पिता संतोष यादव उर्फ...