बदायूं, दिसम्बर 15 -- वजीरगंज। परिसर में आगामी प्रधानी चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर के चेयरमैन, विभिन्न गांवों के प्रधानों और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने की अपील की। शांति व्यवस्था में बाधा डालने या किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्याम सिंह पूर्व प्रधान, जमाल खां, हरिओम सिंह, अनुज सिंह, समेशचन्द्र चौधरी प्रधान, रहूफ अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...