गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने ऑटो एसोसिएशन के प्रधानी चुनाव को लेकर हुई पुरानी रंजिश के चलते की गई एक 30 वर्षीय ऑटो चालक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने अपने प्रतिद्वंद्वी को पत्थर से चोटें मारकर मौत के घाट उतार दिया था। 29अक्तूबर 2025 को सामने आई, जब पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 को किंगडम ऑफ ड्रीम्स के नजदीक एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और सीन-ऑफ-क्राइम टीमों को बुलाकर गहन निरीक्षण करवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाते हुए, हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। मृतक की पहचान अर्जुन नगर निवासी 30 वर्षीय गौरव के रूप में हुई। पुलिस थाना...