एटा, अक्टूबर 22 -- गांव नगला चंदन में प्रधानी की रंजिश में कई राउंड गोलियां चलीं। पुलिस के पहुंचने के बाद भी फायरिंग जारी रही। फायरिंग होने से ग्रामीण दहशत में आ गए और घरों में छिपकर जान बचाई। मारपीट में प्रधान सहित तीन लोग घायल हुए है। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। मामले में दरोगा ने 12 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जसरथपुर के गांव नगला चंदन में वर्तमान प्रधान रामभान सिंह है। बताया जा रहा है कि गांव के ही सुखवीर से रंजिश चली आ रही है। बुधवार दोपहर को शराब के नशे में कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया। कुछ देर बाद दोनों पक्ष से लोग आमने-सामने आए गए और देखते ही देखते ही फायरिंग शुरू हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों ने फायरिंग जारी रखी। फायरिंग से ...