फतेहपुर, दिसम्बर 13 -- असोथर। बेसड़ी गांव के पास प्रधानी चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। ऐझी ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र दुबे और इसी गांव के धर्मराज मिश्रा के खिलाफ प्रधानी चुनाव की रंजिश में लंबे समय से अदावत चली आ रही है। शुक्रवार रात बेसड़ी गांव के मोड़ के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सुरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि वह शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे अपने ड्राइवर और मामा बलराम निवासी सेवारामऊ थाना गाजीपुर के साथ अपने सरकारी शराब ठेके की दैनिक बिक्री का पैसा लेने जा रहे थे। इसी द...