संभल, मई 24 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सोनक गांव में ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व फायरिंग हो गई। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सोनक गांव में गुरुवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट तथा फायरिंग की घटना हुई थी। गांव निवासी ग्राम प्रधान पक्ष के मनोज पुत्र अतरसिंह, नेमपाल पुत्र सुलेहराम तथा पूर्व प्रधान पक्ष के देवेंद्र पुत्र चंद्रपाल, विकास पुत्र देवेंद्र और रामगोपाल पुत्र सुरेश व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर आपस में पूर्व प्रधान देवेंद्र के घर के सामने रास्ते पर ट्रैक्टर निकालने को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर पथराव हो गया था। कुछ ही देर में कई राउंड हवाई फायरिंग शुरू कर दी गई...